उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लॉकडाउन के कारण दवा न मिलने से अवसादग्रस्त एक व्यापारी की मौत हो गई है। व्यापारी अशोक पंगरिया (43) का बरेली के राममूर्ति अस्पताल से इलाज चल रहा था। एक सप्ताह पहले उनकी दवाइयां खत्म हो गई थीं।
लॉकडाउन के कारण वे बरेली दवा लेने नहीं जा पा रहे थे। दवा न होने से दिक्कत बढ़ी तो मंगलवार को उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी परेशानी डाक्टरों को बताई। यहां डॉक्टरों ने उन्हें जो दवाइयां दी उससे उन्हें आराम नहीं मिला और मंगलवार देर रात को व्यापारी ने दम तोड़ दिया।
बुधवार को झूलाघाट स्थित श्मशान घाट पर बड़े भाई प्रकाश पंगरिया ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते श्मशान घाट पर कम लोग ही पहुंच पाए। अशोक की मौत से मां माधवी देवी, पत्नी ममता, 11 और आठ वर्ष के दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। अशोक की मौत से परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट भी खड़ा हो गया है।