कोरोना संक्रमित के क्षेत्र से गई महिला को जिला अस्पताल में नहीं किया भर्ती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया रेफर

आपने मरीज को छोटे अस्पतालों से जिला अस्पताल या हायर सेंटर रेफर होने की बात तो सुनी होगी, लेकिन उत्तराखंड के चंपावत में ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर आप भी हैरान होंगे।


चंपावत जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बुधवार शाम पहुंची एक महिला मरीज को वहां भर्ती न कर लोहाघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। यह मरीज उस क्षेत्र से आई थी, जहां काम कर चुका एक नेपाली मजदूर 4 अप्रैल को नेपाल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

महिला मरीज के जिला अस्पताल से वहां पहुंचने पर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी भड़क गए। उन्होंने बड़े स्वास्थ्य केंद्र से छोटे अस्पताल में मरीज को भेजने पर आपत्ति जताते हुए उसे लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद एंबुलेंस से महिला मरीज को वापस चंपावत भेजा गया।