निशुल्क बिजली, पानी के लिए व्यापारियों का प्रदर्शन

पर्वतीय क्षेत्रों के ग्रामीणों को निशुल्क बिजली पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार को व्यापारियों ने हनुमान चौक में धरना प्रदर्शन किया। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले किए गए प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।


व्यापारियों ने कहा कि उत्तरकाशी जिले में गंगा व यमुना नदियों के साथ ही प्राकृतिक जलस्रोतों का भंडार है, जिन पर कई छोटी बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं निर्मित हैं। जिले के पानी और बिजली से ही मैदानी इलाकों के लोगों को पेयजल व विद्युत आपूर्ति की सुविधा मिलती है। देशभर में इन संसाधनों को उपलब्ध कराने वाले उत्तरकाशी जिले के लोगों को आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेल रहे हैं। स्थिति यह है कि सरकार आए दिन पानी और बिजली की दरों में वृद्धि करके ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ बढ़ाती जा रही है। दिल्ली सरकार अपने नागरिकों को निशुल्क पानी, बिजली की सुविधा दे रही है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार को भी दिल्ली सरकार से सीख लेते हुए प्रति माह 200 यूनिट बिजली व 20 हजार लीटर पानी निशुल्क उपलब्ध कराना चाहिए। प्रदर्शनकारियों में संगठन के जिलाध्यक्ष सुभाष बडोनी, अजय प्रकाश बडोला, रमेश चौहान, मनमोहन थलवाल, राजेंद्र पंवार, उत्तम गुसाईं, विरेंद्र बत्रा, सोवेंद्र कलूड़ा, आशुतोष बधानी, नरेश शर्मा आदि व्यापारी शामिल रहे।