लॉकडाउन में दवा न मिलने से व्यापारी की मौत, बरेली के अस्पताल से चल रहा था इलाज
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लॉकडाउन के कारण दवा न मिलने से अवसादग्रस्त एक व्यापारी की मौत हो गई है। व्यापारी अशोक पंगरिया (43) का बरेली के राममूर्ति अस्पताल से इलाज चल रहा था। एक सप्ताह पहले उनकी दवाइयां खत्म हो गई थीं। लॉकडाउन के कारण वे बरेली दवा लेने नहीं जा पा रहे थे। दवा न होने से दिक्कत बढ़ी त…